मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन के प्रकाश चौक पर क्रांति सेना ने कश्मीर में हिंदुओं की हत्या को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और भारत सरकार से कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। इस दौरान क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और भारत सरकार से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की। इसके साथ ही क्रांति सेना ने लखीमपुर की घटना पर राजनीति करने वालों की घोर निंदा की।