बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग अपने मजाकिया अंदाज के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके पोस्ट लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि तमाम कलाकार एक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य कर रहे हैं.
बाद में नागालैंड की यात्रा करने वाले लोग भी इनके साथ थिरकते दिखाई देते हैं. इसी दौरान तेमजेन भी डांस करने लगे. उन्होंने इस डांस का पूरा लुत्फ उठाया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा है,’ये बाबुराओ का नहीं, तेमजेन का स्टाइल है. नागालैंड में कुछ कुछ नहीं, बहुत कुछ होता है… आओ कभी नागलैंग में.’ तेमजेन का ये डांस और वीडियो का कैप्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Ye Baburao ka nahi Temjen Ka Style Hai 😜
Nagaland Mein Kuch Kuch Nahin, Bohut Kuch Hota hai..!
Aao Kabhi Nagaland Pe… 😁 pic.twitter.com/GetP4IwIhS
— Temjen Imna Along (@AlongImna) April 26, 2023
उनके इस पोस्ट को अभी तक 93 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे हजारों लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है. साथ ही बहुत से लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘वर्षों तक पूर्वोत्तर राज्यों की अवहेलना की गई.
इसी कारण एक सामान्य नागरिक भी अपने इन राज्यों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता. आप जैसे जागरूक सांसद के कारण आज हम उत्तर भारतीयों को अपने पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में जानकारी मिल रही है. आपको साधुवाद.’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘बढ़िया सर, आपके संदेश दिल जीत लेते हैं. नागालैंड की पवित्र भूमि के दर्शन करने की इच्छा बढ़ती जा रही है.’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘सर हमारा पूरा बैच आएगा नागालैंड की खूबसूरती देखने. बस एक बार बमारे डीन सर से बात करके छुट्टी दिला दीजिए.’
चौथे यूजर का कहना है, ‘सर बाकी सबको भी सन ग्लालिस यूज करना सिखाओ.’ बता दें, 41 साल के तेमजेन इम्ना अलोंग नगालैंड के उच्च शिक्षा व पर्यटन मंत्री और नगालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.