मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने कारों से बैग चोरी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर हजारों रुपये की नगदी और लैपटाॅप सहित काफी सामान बरामद किया है। आरोपियों ने भाजपा एमएलसी की कार सहित क्षेत्र में तीन कारों से बैग चोरी किए थे। गिरोह का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एमएलसी वंदना वर्मा की कार से बैग, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपुर मेले के पास परियोजना निदेशक की कार से बैग व नगर कोतवाली के वहलना चौक पर सेवानिवृत्त सैनिक की कार के शीशे तोड़कर बैग चोरी हुआ था।

शहर कोतवाली पुलिस टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को वहलना चौक से दबोच कर उनसे 33 हजार रुपये, एप्पल कंपनी का एक लैपटाॅप बैग सहित, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, चार चेक बुक, दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया।

दोनों ने अपने नाम शक्ति निवासी पापड़ी बाजार, सब्जी मंडी के सामने झुग्गी सदर बाजार, थाना सदर बाजार दिल्ली हाल निवासी जटवाड़ा पुल के पास झुग्गी झोपड़ी थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) और सूरज निवासी पीरखाने वाली गली वार्ड नंबर दो, गुनयाना मंडी, थाना गुनयाना मंडी जिला भटिंडा (पंजाब) हाल निवासी जटवाड़ा पुल के पास झुग्गी झोपडी थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार (उतराखंड) बताए हैं। गिरोह का सरगना अनिल है वह अभी फरार है।

दोनों युवक घुमंतू जनजाति के हैं और वह अब तक कई राज्यों में कारों से बैग चोरी करने की घटनाएं कर चुके हैं। हरिद्वार में दो, सहारनपुर में दो घटनाएं की थीं, जिनका माल भी बरामद हुआ है। दोनों बदमाशों पर सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है।