मुज़फ्फरनगर। हिंद मजदूर किसान संगठन की गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह के समर्थन से आयोजित हो रही राष्ट्रप्रेमी किसान महापंचायत में किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर खुला स्टेज बनाया गया है। मैदान में सभी किसान खुले में ही बैठेंगे। इस महापंचायत में पूरे जिले से प्रत्येक गांव से किसानों के आने का दावा किया गया है। महापंचायत के आयोजकों ने बताया कि हमने अपनी मांगों से प्रदेश सरकार को पहले ही अवगत करा दिया है। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने की मांग सबसे पहले की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कल गन्ना मूल्य की घोषणा भी प्रदेश सरकार द्वारा कर दी जाएगी।
हिंद मजदूर किसान संगठन की महापंचायत सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। महापंचायत में मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर बाबा राजेंद्र सिंह के अलावा कुछ अन्य खाप चौधरी और थांबेदार भी नजर आ सकते हैं। इस महापंचायत में उन किसानों को लाने पर आयोजकों ने फोकस रखा है जो भारतीय किसान यूनियन के आंदोलनों से अलग हैं और तीन कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन से कोई मतलब नहीं रखते हैं। जो किसान इस सम्मेलन में आएंगे उन किसानों के लिए गन्ना मूल्य में वृद्धि और गन्ना मूल्य भुगतान समय पर होना अधिक मायने रखता है। जिले के किसानों की इन्हीं मांगों पर किसान महापंचायत में फोकस किया गया है। हिंद मजदूर किसान संगठन के प्रवक्ता अमित मोल्हाहेडी ने बताया कि 5 सितंबर को जो किसान महापंचायत हुई थी उसमें यूपी की अपेक्षा हरियाणा और पंजाब से अधिक किसान आए थे। 26 सितंबर को जो किसान महापंचायत आयोजित की जा रही है उसमें केवल मुजफ्फरनगर के किसानों को ट्रैक्टरों पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों किसान पहले दिन यहां पहुंच गए हैं। रविवार को सुबह से ही पंचायत में किसानों का पहुंचना शुरू हो जाएगा।