बागपत के सरूरपुर कलां गांव के ईंट भट्ठे पर ट्रेक्टर पलटने से मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले मजदूर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले शिव कुमार ने बताया कि उसका चाचा राजकुमार(32) पुत्र केमल सिंह अपने साथी राजू के साथ बुधवार को ट्रेक्टर लेकर जा रहा था। तभी ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

राजकुमार ट्रेक्टर के नीचे दब गया। जिसे किसी तरह निकालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर घायल राजू को मामूली उपचार के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगा।