मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान का जंगला तोड़कर अंदर रखी लाखों रुपए की नकदी चुरा ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र में कूकड़ा ब्लॉक के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने बंसल प्रोविजन स्टोर की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का जंगला तोड़कर अंदर रखी लाखों रुपए की नकदी चुरा ली। आज सुबह दुकान खोलने पर घटना का पता चला जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पाकर थाना नई मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना की सूचना पाकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े तथा व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे। व्यापारी नेताओं ने घटना के जल्द खुलासे की मांग की।