मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक प्रोविजन स्टोर से लाखों रुपए की नगदी तथा करीब 30 हजार रुपये के ड्राई फूड फ्रूट चोरी कर सनसनी फैला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी खालापार में दरोगा की कोठी के पास स्थित एक प्रोविजन स्टोर से अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
घटना के शिकार दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान से करीब 95 हजार की नकदी तथा 30 हजार रुपये के ड्राई फ्रूट चोरी कर ले गए। आज सुबह जब दुकान खुली तो दुकानदार को सेंधमारी के जरिए हुई चोरी की घटना का पता चला, जिसके बाद उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।