मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र में चोरों ने खिड़की में लगी ग्रिल उखाड़कर कमरे में रखी अलमारी से लाखों रुपये के जेवरात समेत हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली।

कुतुबपुर निवासी अनुराग शर्मा पुत्र बलदेव शर्मा ने बताया कि रात करीब 12 बजे चोर घर में घुस आए तथा कमरे में रखी सैफ अलमारी को तोड़कर यहां से करीब सवा चार लाख रुपये के जेवरात तथा 80 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। सवेरा होने पर जब पीडि़त का पिता कमरे में गया तो चोरी की जानकारी लगी। चोरी की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त से पूछताछ की तथा घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पीडि़त ने तहरीर दी।

गांव कुतुबपुर में रात करीब सवा 12 बजे बदमाश बलदेव शर्मा के घर में घुसे। चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी को दूसरी ओर घुमा दिया तथा ग्रिल को उखाड़कर कमरे में लगी लाइट को उतारकर अंधेरा कर दिया। इस बीच बलदेव शर्मा व उनकी पत्‍नी की आंख खुली लेकिन उन्हे चोरों की भनक नहीं लगी तथा लाइट बंद हुई देख फिर से सो गए।

जमीन का सात साल पुराने रेट से मुआवजा देने पर किसान भड़के, बागपत में ली गई है 29 गांवों की जमीन

गांव कुतुबपुर निवासी अपने चाचा बलदेव शर्मा के यहां हुई चोरी की जानकारी लगते ही भाजपा नेता अरविंद राज शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोरों ने दो कमरों में रखी अलमारी व संदूक खंगाले तथा बाद में कमरे में रखी एक सेफ से चांदी के पुराने सिक्के, चांदी के बिस्कुट, सोने के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।