मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक महिला को बिजली का विज्ञापन दिखाकर उससे 88500 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। साइबर हैल्प सेंटर ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खाते में सभी रुपये तुंरत वापस कराए। साइबर सैल लगातार ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की मदद कर रहा है। सैकड़ों पीड़ितों के रुपये वापस कराए गए हैं।
साइबर सैल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर के अनुसार आयुष निवासी संजय मार्ग थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) ने ऑनलाइन खरीददारी के लिए बिजली का सामान का विज्ञापन दिखाकर उससे 88,500 रुपये की आनलाइन धोखाधडी की। उन्होंने बताया कि साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया। बताया कि पीड़िता को संपूर्ण धनराशि 88,500 वापस कराए गए।
गांव नरोत्तमपुर निवासी नवीन कुमार से फर्जी प्लाट आवंटन अधिकारी बनकर 9249 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। मनी रिक्वेस्ट भेजने पर उन्होंने रुपया ट्रासंफर कर दिया था। शाहपुर के नीरज पुत्र सुरेंद्र सिंह को एक व्यक्ति ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी और 84975 रुपये की ऑनलाइन ठगी की। जिसके बाद साइबर हेल्प सेंटर ने 89179 रुपये उनके खाते में वापस कराए।
नार्थ सिविल लाइन निवासी केके दीपक पुत्र अमर सिंह ने साइबर सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर उससे 1.6 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए PAYTM व संबंधित बैंक को फ्राड से अवगत कराया तथा 1.60 लाख रुपये में 35 हजार रुपये की आंशिक धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई।
हिमांशी पाल निवासी कैलापुर जसमौर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को परिचित बनकर साइबर ठगो ने ठग लिया था। हिमांशी को मनी रिक्वेस्ट भेजकर 27 हजार की ठगी की गई। जिसकी शिकायत हिमांशी ने साइबर हैल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर की। साइबर हैल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए CASH FREE एवं E-For Solution को फ्रॉड से अवगत कराया और 27,000 रुपये की धनराशि हिमांशी के खाते में वापस ट्रासंफर कराई।