मुजफ्फरनगर। जनपद में बीती रात डकैतों ने व्यापारी को आतंकित कर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी लोहा व्यापारी जाबिर सैफी के घर देर रात डकैतों ने धावा बोल दिया व्यापारी व व्यापारी के परिवार को आतंकित कर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
व्यापारी ने किसी तरह घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की छानबीन शुरू की। सुबह जैसे ही डकैती की ख़बर क्षेत्र में फैली तो क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। डकैती की सूचना पर भाजपा नेता अमित राठी और ग्राम प्रधान शहजाद अंसारी मौके पर पहुंचे।