मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना में दो किसान परिवारों के घर में लाखों रुपये और जेवरात की चोरी हुई। वहीं जानकारी लगने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच की।

प्राप्त जानकारी मंगलवार रात में खाली पड़े मकान के रास्ते से चोर किसान रणवीर सिंह के घर में घुस गए। यहां से चोर करीब 40 लाख रुपये की नकदी और जेवरात ले गए। इसके बाद चोर दूसरे किसान अनिल कुमार के मकान की तीसरी मंजिल से होकर दूसरी मंजिल पर पहुंचे। चोरों ने वहां हॉल में सोए परिवार के सदस्यों को बंद करके चोरी की वारदात की। 

पीड़ित परिजनों के अनुसार दो कमरों में अलमारियां तोड़कर ढाई लाख की नकदी और करीब 10 लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। वहीं एक साथ दो घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उधर, सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।