नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कालोनी में अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली।
गांधी कालोनी निवासी सौरभ अरोडा अपने परिवार के साथ शहर के बाहर गया हुआ था। सोमवार को रात्रि में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड लिए। चोरों ने मकान से सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। मंगलवार सुबह वह वापस पहंुचा तो मकान में सामान अस्त व्यस्त देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की है।