मुजफ्फरनगर। महापंचायत में पहुंचे हजारों किसानों के लिए सैकड़ों स्थानों पर भंडारे शुरू हो गए हैं। गुरुद्वारों में लंगर और जीआईसी मैदान, सपा, भाकियू कार्यालय, रालोद कार्यालय पर भंडारा शुरू हो गया है। किसान दाल-चावल, छोले-चावल, आलू पूरी, कढ़ी-चावल, रोटी आदि का स्वाद चख रहे हैं।
श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में सबसे बड़ा लंगर चल रहा है। यहां सुबह से ही हजारों किसानों ने लंगर का प्रसाद पाया। छोले-चावल, सब्जी, रोटी का प्रसाद किसानों ने चखा। सेवादारों का कहना है कि हमारे यहां 50 हजार लोग भी आ जाएं तो व्यवस्था में कोई समस्या नहीं रहेगी। गुरुद्वारा गांधी कालोनी, रुड़की रोड पर भी लंगर की व्यवस्था शुरू की गई है। महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर भी भंडारा शुरू हो गया है। भाकियू कार्यालय पर कढ़ी-चावल का प्रसाद भंडारे में दिया गया। रालोद कार्यालय पर ताहरी वितरित हुई। जीआईसी के मैदान में आलू पूड़ी किसानों को वितरित हुई। छोटूराम इंटर कॉलेज में एक साथ तीन भंडारे शुरू हुए हैं। इनमें गोयला, काकड़ा गांव के लोगों ने भंडारा लगाया है। इसी के साथ निर्वाल खाप की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई है।
भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि पांच सितंबर को बैरियर से बाहर 1500 मोबाइल भंडारे रहेंगे। ये भंडारे जानसठ रोड, शामली रोड, रुड़की रोड, मेरठ रोड पर सभी पर रहेंगे। शहर में 200 पक्के भंडारे चलेंगे, जहां एक साथ हजारों किसान भोजन कर सकेंगे। गुरुद्वारा रोडवेज, जीआईसी मैदान, डीसीओ ऑफिस पर बड़े भंडारे रहेंगे। 500 भंडारे ऐसे रहेंगे जिन पर हलवा और खीर का प्रसाद दिया जाएगा।
महापंचायत में शामिल होने वाले किसान भी अपने घरों से भोजन लेकर आएंगे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से अपने घर से दो किलो आटे की घी लगी रोटियां लेकर पंचायत में आने का आह्वान किया है। ताकि वो भी भोजन कर सके और अन्य किसान भाइयों को भी भोजन मिल सके।