मुजफ्फरनगर 1 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जिला पंचायत सभागार में आज शासन के दिशा निर्देशानुसार प्रोबेशन विभाग द्वारा कोविड 19 काल में प्रभावित हुए बच्चों को लैपटॉप वितरण किए गए जिसमें आज 7 छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने शासन की योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और कहा कि हम लोग हमेशा आपके साथ रहेंगे और जो भी सरकारी योजनाएं होंगी आप लोगों को समय-समय पर मिलती रहेगी इसी कड़ी में आज आप लोगों को लैपटॉप वितरण किया गया है एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि शासन की मंशा हर किसी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आप बच्चो के लिये साशन प्रसासन व समाजसेवी राजनीतिक लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और समय-समय पर जो भी सरकारी योजनाएं है वह आपको मिलती रहेंगी आज आप लोगों को लैपटॉप देते हुए बड़ी खुशी हो रही है लेकिन आपके माता-पिता की कमी हम लोग पूरी नहीं कर सकते लेकिन हर संभव आपकी सहायता करते रहेंगे कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष का फूलो का बुके देकर स्वागत किया तो वही प्रोबेशन अधिकारी सतीश गौतम ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह का फूलों का बुके देकर स्वागत किया कार्यक्रम में बाल कल्याण विभाग व प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव शर्मा ने किया।