नई दिल्ली. विराट कोहली अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं. आईपीएल 2022 से पहले उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में उम्मीद थी कि वे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम भी आगे बढ़ेगी. टी20 लीग के 15वें सीजन में टीम ने अच्छी शुरुआत भी की, लेकिन फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली टीम को अंतिम 6 मैच में से 4 में हार मिली. इस कारण टीम के प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. टी20 लीग के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से करारी शिकस्त दी. यह टीम की 13 मैचों में छठी हार है. टीम अभी 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.

आरसीबी को अंतिम लीग राउंड के मुकाबले में 19 मई को गुजरात टाइटंस से भिड़ना है. गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है. उसने अब तक 12 में से 9 मुकाबले जीते हैं. टॉप-6 टीमों की बात की जाए, तो सिर्फ आरसीबी का ही रनरेट माइनस में है. टीम का रनरेट -0.323 है. ऐसे में यदि गुजरात से अंतिम मुकाबला हार जाती है, तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी. पहले लीग मुकाबले में गुजरात की टीम आरसीबी को 6 विकेट से हरा चुकी है.

लखनऊ के हैं 16 अंक
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के 12 मैच में 16 अंक हैं. टीम बचे 2 मैच में से एक में भी जीत दर्ज कर लेती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के 2-2 मैच बचे हैं. राजस्थान के 14 अंक हैं जबकि दिल्ली व पंजाब के 12-12 अंक हैं. राजस्थान को लखनऊ और सीएसके से भिड़ना है. वहीं दिल्ली को पंजाब और मुंबई से खेलना है. यानी पंजाब और दिल्ली में से एक ही टीम 16 अंक तक पहुंच सकेगी. हैदराबाद के 11 मैच में 10 जबकि केकेआर के 12 मैच में 10 अंक हैं.

केकेआर और हैदराबाद को 15 मई को भिड़ना है. केकेआर के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. टीम यदि यह मैच हार जाती है, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. उसे अंतिम मैच में 18 मई को लखनऊ से भिड़ना है. केकेआर यदि दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. उसका रनरेट आरसीबी से अच्छा है. जीत दर्ज करने पर इसमें बढ़ोतरी ही होगी. ऐसे में आरसीबी के पास अब जीत दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. वहीं हैदराबाद को बचे तीनों मैच जीतने होंगे. मुंबई और सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.