कोरोना के समय से ही सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉगिंग ने खूब जोर पकड़ा है. इस दौरान कई लोगों को अजीबगरीब डिशेज बनाते भी देखा गया. इसमें मैंगो पिज्जा, भिंडी नूडल, चीज और चॉकलेट डोसा जैसे अनोखे बेतुके एक्सपेरिमेंट शामिल थे. इन नामों को सुनकर ही सिर चकरा जाता है. वहीं कुछ लोगों को हद से ज्यादा बटर में पाव और टिक्की जैसी चीजें सेंकते देखा गया. इसी कड़ी में अब जो वीडियो सामने आया है वो तो और भी हैरान करता है.
इंस्टाग्राम पर @officialsahihai पर शेयर किए गए वीडियो में एक दुकान पर शख्स को ढेर सारे घी में एक पराठा बनाते देखा जा सकता है. एक पराठे में इतना घी है कि मानो उसे घी के पूल में तला जा रहा हो. इतना ही काफी नहीं था कि शख्स पराठे को छुरी से फाड़कर उसके भीतर भी घी भर देता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- स्विमिंग पूल वाला दिलखुश पराठा. दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही इसमें कमेंट्स की तो भरमार है.
एक यूजर ने लिखा- ‘ये है आखिरी ख्वाहिश पराठा. इसे खाकर कोई जिंदा तो रहेगा नहीं’. वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘ये सही है, मौत के और भी तरीके बताओ’. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई तुम्हारे घी में थोड़ा सा पराठा गिर गया’. एक शख्स ने लिखा- ‘ये घी के पराठे नहीं, पराठे वाली घी है.’
एक ने कमेंट में लिखा- भाई इसे खिलाकर हार्ट अटैक दोगे क्या? एक ने मजे लेते हुए कहा- इस पराठे को खाएं और एक बार में 30 हजार कैलोरी लेकर मर जाएं. किसी ने लिखा इसके बाद दो पक्का बाईपास सर्जरी करानी पड़ेगी.