नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन से बात करते हुए पिच के बारे में बड़ी बात कही है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में तूफानी 120 रनों की पारी खेली.
इंटरव्यू में रविचंद्रन अश्विन अश्विन ने सबसे पहले रोहित से पूछा कि बाबर आजम, तिलकरत्ने दिलशान, फॉफ डु प्लेसिस के बाद आप चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया हो. इस उपलब्धि को पाकर आपको कैसा लग रहा है. तब रोहित शर्मा ने कहा वह आंकड़ों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, वह मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.
रोहित शर्मा ने कहा कि पहली पारी में बढ़त लेना अच्छा होता है. जिससे विरोधी टीम पर दबाब आ जाता है. मैं पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था. बस स्ट्राइक बदल रहा था. मैंने तुम लोगों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाईं. मैं अपना विकेट नहीं खोना चाहता था.
रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘अपने पुराने स्कूल प्रैक्टिस वाले मोड में चला गया था, जैसे डाउन द ट्रैक शॉट मारना, स्पिन को काटना, गेंद की पिच तक जाना, स्वीप शॉट भी एक अच्छा विकल्प था, लेकिन पिच पर बाउंस बराबर नहीं था.’
रोहित शर्मा ने पिच के बारे में बता करते हुए कहा, ‘यह सेम पिच है, जिसपर सभी ने बल्लेबाजी की है. यह सब पिच के बारे में नहीं है. यह आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप पिच पर कैसे खेलते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच के बारे में इतनी बातें क्यों हो रही है. मुझे बुरा लग रहा है कि बल्लेबाजों या गेंदबाजों के स्किल्स की बात नहीं हो रही, लेकिन हमें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.’