मुजफ्फरनगर. जनपद में डॉ. सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने किया। इस दौरान मंत्री संजीव बालियान ने खुद लॉन टेनिस कोर्ट में उतरकर टेनिस भी खेला। सर्विस क्लब में शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन सिंगल वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के सर्विस क्लब पहुंचे। मौका था टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ का और वहीं मंत्री टेनिस में अपना हाथ आजमाते भी नजर आए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं।

प्रतियोगिता के संयोजक अमित प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल डेढ़ लाख की इनामी राशि मिलेगी। सिंगल डबल के अलावा इस बार मिक्स के भी मुकाबले होंगे। छह मार्च को इस टेनिस प्रतियोगिता का समापन होगा।