मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन ने गुरुवार को हाईकोर्ट की बेंच को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। केंद्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सिविल बार एसोसिशन ने धरना दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच की मांग की।
सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे हैं। इसके चलते अधिवक्ता धरने और हड़ताल करते रहे हैं। समय-समय पर सरकार बेंच स्थापित करने का आश्वासन देती है। प्रदेश के पश्चिमी जिलों से इलाहाबाद की दूरी लगभग 400 से 800 किलोमीटर तक है।
इससे जिले के अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट जाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हाईकोर्ट में वादों की संख्या ज्यादा होती जा रही है, इनके फैसले जीवनकाल तक भी नहीं हो पाते हैं। इससे चलते सरकार की जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की नीति कारगर साबित नहीं हो पा रही है।
ज्ञापन के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग की गई। इस दौरान अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा और महासचिव सुनील कुमार मित्तल समेत अधिवक्तागण मौजूद रहे।