भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जा रहा है और भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। लेकिन टॉस के दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसने क्रिकेट फैंस गुदगुदा दिया है। बीसीसीआई ने यह वीडियो शेयर किया है और जो भी इसे देखकर उसकी हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही है। मैच शुरू होने के बाद टीवी कमेंटेटर्स ने भी इसका जिक्र किया और कोच राहुल द्रविड़ ने जब इसे देखा तो वे भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आइए जानते हैं कि आखिर हुआ क्या?
रायपुर के मैदान पर रोहित शर्मा और टॉम लाथम टॉस के लिए पहुंचे। वहीं रवि शास्त्री और जवागल श्रीनाथ टॉस कराने के लिए मैदान पर पहुंचे। सिक्का उछाला गया और रोहित ने हेड बोला और टॉस जीत गए। लेकिन जब फैसला बताने की बारी आई तो रोहित शर्मा को देखकर लगा कि वे शायद भूल गए हैं कि करना क्या है। करीब 1 मिनट तक वे कुछ नहीं बता पाए और अपना माथा पकड़ लिया। इधर, जवागल श्रीनाथ और रवि शास्त्री कप्तान की तरफ देखते रहे। न्यूजीलैंड के कप्तान भी उनकी तरफ देखकर मुस्कुराते नजर आए और कुछ देर के बाद रोहित ने कहा कि पहले गेंदबाजी करेंगे।
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/YBw3zLgPnv
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है और जो भी इसे देख रहा है, वह हंसते-हंसते पेट पकड़ ले रहा है। कमेंट्री के दौरान इरफान पठान ने भी यह चर्चा की और कहा कि रायपुर के दर्शकों को रोहित शर्मा का फनी अंदाज देखने को मिला। वहीं टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने डग आउट में बैठकर यह वीडियो देखा तो अपना माथा पकड़कर हंसत नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा को ऐसा करते देखकर युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी भी मुस्कुराते हुए नजर आए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा तो गजनी बन गए क्योंकि वे 1 मिनट के लिए भूल गए कि टॉस जीतने के बाद क्या करना है। फिलहाल फैंस को रोहित का यह गजनी स्टाइल खूब भा रहा है।