नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है और इसके साथ ही उन्होंने अपनी रणनीति का भी खुलासा किया है. बता दें कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती होने के बाद बीजेपी के कुछ नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की अटकले लगाई जा रही थी.

नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड छोड़ने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने व्यंग करते हुए कहा है कि मेरी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना ही भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है. रविवार को दिल्ली से पटना लौटे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी इस चर्चा का क्या मतलब कि हम कहां जा रहे हैं. भाजपा में हम दो-तीन बार गए.

इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है और बताया है कि वो जमीनी स्तर पर जनता दल यूनाइटेड की ताकत बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं तो जदयू को मजबूत करने की बात कर रहा हूं. जमीनी स्तर पर जदयू की ताकत बढ़े, इस पर बात हो रही है. इसके अलावा कोई दूसरी बात ही नहीं है. पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से काम करती है.

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं तो एम्स में चेकअप करा रहा था. इस बात-बयान से अनभिज्ञ हूं.

बता दें कि नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने के अटकलों पर कहा था कि किसी को भी कहीं भी आने-जाने का अधिकार है. नीतीश कुमार से जब शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी से बाहर जाने की चर्चा के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि किसी को भी कहीं भी आने-जाने का अधिकार है. वे तो दो-तीन बार छोड़कर गए और स्वयं मेरे पास आए.