शादी के बाद पति को छोड़कर पत्नी धोखे से पति के बुक कराए हनीमून पैकेज पर चली गई। पति ने इसके लिए 4.35 लाख रुपये चुकाए थे। उसने पैकेज देने वाले कंपनी संचालक, अपनी पत्नी और उसकी बहन पर धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कराया है।
अंकित गर्ग निवासी जीएमएस रोड की शादी 20 अक्तूबर 2021 को सोनाक्षी बंसल निवासी सिविल लाइंस, मुजफ्फरनगर के साथ हुई। शादी के बाद उसने 13 दिसंबर 2021 से 25 जनवरी 2022 तक मालद्वीप के लिए हनीमून पैकेज बुक कराया। इसके लिए उसने ट्रैवल ट्रॉप्स गोलबल कंपनी चेन्नई के संचालक श्रीनाथ सुरेश को 4.35 लाख रुपये चुकाए। पीड़िता ने पटेलनगर थाने में दी तहरीर में कहा कि हनीमून पर जाने से पहले पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। दोनों के बीच अलग होने पर सहमति बन गई। उसने कंपनी से हनीमून बुकिंग कैंसिल कर रकम वापस देने को कहा। आरोप है कि तब कंपनी मालिक ने टालना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बीते छह अगस्त को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर देखा तो उसकी पत्नी सोनाक्षी और पत्नी की बहन इशिता बंसल की मालद्वीप की पोस्ट दिखी। पता लगा कि उसके पैकेज पर कंपनी मालिक ने बिना उसकी अनुमति के सोनाक्षी और इशिता को भेज दिया। पीड़ित ने इसे गलत भावना से विश्वास घात बताया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले में अंकित की तहरीर पर आरोपी कंपनी मालिक श्रीनाथ सुरेश, अंकित की पत्नी सोनाक्षी बसंल और उसकी बहन इशिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।