मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मुस्तफाबाद पचैंडा गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब जंगल में लोगों ने तेंदुआ देखा। जंगल में तेंदुआ मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिससे दहशत का माहौल व्याप्त है और तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। जंगल में तेंदुए का एक वीडियो भी नहीं सामने आया है जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि इस मामले में वन विभाग को सूचना अभी नहीं दी गई है इसके बाद देखना होगा की यह तेंदुआ कब तक वन विभाग के पकड़ में आता है।