मुजफ्फरनगर। मतदान हो चुका और अब प्रत्याशी से लेकर मतदाता तक मतगणना के इंतजार में हैं। वोटों का गणित अपने-अपने हिसाब से लगाया जा रहा है। जिले की चार विधानसभाओं के आठ बूथ ऐसे हैं, जिनके मतदाता तीसरे स्थान पर रहे। इनमें सबसे ज्यादा चरथावल विधानसभा के बूथ हैं।
बुढ़ाना विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष गोयला में कुल मतदाता 1144 थे। लेकिन इनमें से 290 पुरुष और 206 महिला मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा का यह अकेला बूथ है, जहां 45 प्रतिशत से भी कम वोट पड़े हैं।
चरथावल विधानसभा के बघरा क्षेत्र में भी मतदान की यही स्थिति रही। कल्याणकारी इंटर कॉलेज बघरा के कक्ष संख्या पांच में कुल मतदाता 961 थे, जिनमें से सिर्फ 430 लोगों ने ही मतदान किया। यहां सिर्फ 188 महिलाएं ही मतदान करने पहुंचीं। प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर एक के कक्ष संख्या एक में भी 1070 मतदाताओं के सापेक्ष सिर्फ 475 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में सबसे कम स्वामी कल्याण देव कॉलेज बघरा के कक्ष संख्या चार में 29.94 प्रतिशत मतदान हुआ। मीरापुर विधानसभा में हर बूथ पर 50 फीसदी से अधिक मतदाता वोट डालने पहुंचे।
यहां 45 फीसदी से कम हुआ मतदान
बूथ प्रतिशत
कल्याणकारी इंटर कॉलेज बघरा कक्ष पांच 44.75
मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज 44.73
सरस्वती शिशु मंदिर बसंत विहार 44.70
प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर कक्ष-दो 43.43
प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर-1 कक्ष एक 44.39
प्राथमिक विद्यालय गोयला अतिरिक्त कक्ष 43.36
गुरु नानक जूनियर हाईस्कूल भूड़ 43.22
कल्याण देव कॉलेज बघरा कक्ष-चार 29.94