सीनियर एनालिस्ट अरुण केजरीवाल ने शेयर बाजार में निवेश का एक ऑप्शन आईपीओ होता है. हालांकि, शेयर बाजार का नाम आते ही लोग घबरा जाते हैं. लेकिन, आईपीओ में निवेश एक सुरक्षित और बेहतर ऑप्शन है. आईपीओ में निवेश का फायदा यह है कि लिस्टिंग के 3-4 दिन में ही आईपीओ की कीमत दोगुनी हो सकती है. उदाहरण के तौर पर, अगर आपने आईपीओ में 100 रुपए के भाव पर 100 शेयर लिए हैं. बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के बाद शेयर का भाव महज तीन दिन में 200 रुपए हो जाता है. ऐसे में आपकी रकम एक हफ्ते से पहले ही डबल हो जाएगी. हालांकि, इसमें आप एक निश्चित सीमा तक ही निवेश कर सकते हैं.

क्या ऐसा पहले कभी हुआ है
ऐसा कई बार हुआ है. साल 2017 में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 फीसदी पर लिस्ट हुआ. इस लिहाज से जिन्होंने स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, उन्हें उसी दिन 1.40 लाख रुपए का मुनाफा हो गया.

वहीं, मार्च के महीने में डी-मार्ट 101 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. यानी जिन्होंने स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, उन्हें उसी दिन 1 लाख रुपए का मुनाफा हो गया होगा.

जुलाई के महीने में सीडीएसएल 68 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है. इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है.
आप कैसे लगा सकते हैं पैसा, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर पढें