मीरापुर। गांव चुडि़याला में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह बिजली गिर गई। इससे विद्यालय के सभी विद्युतीय उपकरण फुंक गए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय चुडि़याला की प्रधानाचार्या सुमन कुमारी ने बताया कि मंगलवार प्रात: हल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान विद्यालय के भवन पर बिजली गिर गई। गनीमत रही कि वर्षा होने के कारण स्कूल में तब तक न तो कोई कर्मचारी आया था और न ही कोई छात्र। इसलिए कोई जनहानि नही हुई। मगर, स्कूल के समस्त विद्युत उपकरण इनर्टर, स्टेब्लाईजर, बल्ब व पंखे आदि फुंक गए।
प्रधानाचार्या ने बारिश बंद होने पर ग्रामीणों के साथ विद्यालय में जाकर नुकसान का जायजा लिया और खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।