पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं, आकाशीय बिजली ने मौत का कहर भी बरपाया है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले 4 दिनों में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. पिछले 3 दिनों में सबसे ज्यादा मौतें, आजमगढ़,फतेहपुर और गाजीपुर में हुई हैं.
यूपी के फतेहपुर जिले में बीती रात दो तहसील क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची डीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत की और घायलों के समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों को आदेशित किया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले ज्यादातर लोग खेतों में काम कर रहे थे. वहीं, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की कार्रवाई शुरु कर दी है.
फतेहपुर की डीएम श्रुति ने बताया कि बुधवार की शाम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से फ़तेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र में चार लोगों व बिन्दकी तहसील क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई और पांच लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कर इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को दैवीय आपदा में सहायता प्रदान की जाएंगी.
बुधवार को कौशांबी जिले के पिपरी के बूंदा गांव मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा यमुना नदी किनारे बने चारागाह मे मवेशियों को चराने गया था. हादसे के बाद परिजन बच्चे को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुचे जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है.
पिपरी के बूंदा गांव में चन्द्रशेखर और उनका परिवार रहता है. चन्द्रशेखर और उनकी पत्नी गांव के खेत में मजदूरी करने गए थे. शाम को स्कूल से लौट कर उनका 12 साल का बेटा पंकज घर के मवेशियों को लेकर यमुना नदी किनारे बने चारागाह पहुंचा. मवेशी चारागाह मे चर रहे थे कि अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट मे मासूम पंकज आ गया.वह बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गया.आसपास के लोगों ने मदद करते हुए परिजनों को सूचना दी और बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. अस्पताल मे डाक्टरों ने पंकज की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.