(मुजफ्फरनगर)। गांव तेवड़ा में बस स्टैंड पर स्थित ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक कर रहे संविदा पर तैनात लाइनमैन की अचानक बिजली सप्लाई शुरू होने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। देर रात फिर ग्रामीणों ने विद्युत निगम के एसडीओ नितिन कुमार का घेराव कर जेई संजय कुमार को निलंबित करने की मांग की। कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करते हुए करीब दो घंटे बाद शव मोर्चरी भेजा।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी अरविंद (40) कम्हेड़ा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन था। बुधवार शाम करीब पांच बजे वह तेवड़ा गांव में बस स्टैंड पर स्थित ट्रांसफॉर्मर पर खराब लाइन को ठीक करने के लिए बिजलीघर से शटडाउन लेकर पहुंचा था। जैसे ही वह ट्रांसफार्मर पर चढ़कर लाइन ठीक करने लगा, अचानक बिजलीघर से बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे करंट लगने से लाइन ठीक कर रहा अरविंद झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे और बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया। इस पर तहसीलदार जानसठ अभिराज पांडे, भोपा सीओ गिरिजाशंकर व लेखपाल मोहसिन मीरापुर व भोपा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बिजली विभाग के अफसरों को मौके पर बुलाकर उनसे अरविंद की पत्नी पल्लवी को पांच लाख रुपये का चेक दिलवाया गया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख रुपये शासन से दिलवाए जाने का भी आश्वासन दिया गया।
इसके बाद शाम करीब सात बजे ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। इसके बाद, मृतक के ताऊ करतार सिंह, जौली प्रधान साजिद, कम्हेड़ा के प्रधान शाहनवाज, खेड़ीखिर्वा के प्रधान भूरा, पूर्व प्रधान शाहनवाज, केवड़ा के प्रधान अब्दुल सलाम और जटवाड़ा के प्रधान नवाब आदि ने देर रात विद्युत निगम के एसडीओ का घेराव कर विद्युत निगम के जेई संजय कुमार को निलंबित करने की मांग की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों के गुस्से को शांत किया।
मोरना। गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी संविदा लाइनमैन अरविंद के परिवार में उसकी पत्नी पत्नी पल्ल्वी के साथ ही चार बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। बच्चों में बड़ी बेटी स्वाति (15), कल्लो (12), इकलौता बेटा हर्ष (6) और छोटी बेटी गुड़िया (3) है, जिनमें अरविंद की मौत से कोहराम मच गया है।