शामली: लायंस क्लब दोआब शामली ने मुजफ्फरनगर जेल में बंद शामली के बंदियों के लिए जिलाधिकारी को 51 कंबल सौंपे हैं। जिलाधिकारी के माध्यम से उक्त कंबल मुजफ्फरनगर जेल में बंदियों को वितरित किए जाएंगे। शुक्रवार को लांयस क्लब के पूर्व गवर्नर अरविंद संगल और अध्यक्ष अनिल गर्ग ने कलक्ट्रेट में 51 कंबल जिलाधिकारी को भेंट किए। अरविंद संगल ने कहा कि मनुष्य कभी कुछ गलती करके और कभी विचाराधीन कैदी के रूप में निरपराध जेल चला जाता है, उसमें अनेक-अनेक व्यक्ति बहुत ही नि:सहाय और वंचित होते हैं।
सरकार हालांकि उनका पूरा ध्यान रखती है फिर भी हमारा कर्तव्य है कि हम उन बंधुओं का भी ख्याल करें जो निरपराध जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंदी है और नि:सहाय है। अरविंद संगल ने कहा मुजफ्फरनगर जेल में बंद बंदी बंधुओं के लिए 51 कंबल जिलाधिकारी जसजीत कौर को भेंट किए गए हैं जिन्हें जेल भेजा जाएगा।
इस मौके पर पूर्व रीजन चेयरमैन लायन रजत अग्रवाल, लायन सुशील श्रीवास्तव, लायन अनिल गर्ग, मनीष भटनागर आदि मौजूद रहे।