नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है।

लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं।इसके बावजूद देश में रोजाना कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 4,126 की जान चली गई है। ऐसे में देश के सबसे बडे प्रदेशों में से एक राज्य में एक जून तक लॉकडाउन बढाने साथ ही कुछ नए नियम लागू करने का ऐलान किया गया है। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर