4.YouTube
इस lockdown में पैसे कमाने की बात करे, तो Youtube एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है। Lockdown में बहुत सारे लोंगो ने Youtube channel शुरू किये है।
आज के ज़माने में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे Youtube के बारे में पता नही होगा। हम सब Youtube का videos देखने के लिए इस्तेमाल करते है। लेकिन बहुत कम लोग यह जानते है की Youtube से पैसे भी कमाए जा सकते है। Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक Youtube channel बनाना होगा। उस Youtube चैनल पर आप अपनी videos को upload करके पैसे कमा सकते हो। Youtube से पैसे कमाने के प्रमुख 3 तरीके है।
1. Adsense – Youtube और Adsense ये दोनों Google के ही under काम करते है। लगभग सभी Youtubers ज्यादातर Adsense से ही पैसे कमाते है। आप अपने channel पर videos अपलोड करने ले बाद अपने अकाउंट को Adsense से monetize कर सकते है। फिर आपके videos पर advertise आना शुरू होंगे।
2. Affiliate Marketing – अगर आपके channel पर आपके बहुत ज्यादा followers है, तो आपको बहुत सी कंपनियाँ उनके products को review करने के लिए आपको approach करेंगी। आप अगर अपने Youtube channel में उन products को review करते है, तो आप निचे description में उसके खरीदने का link डाल सकते है। उस link से अगर कोई user उस product को खरीदता है, तो उससे आपको commission मिलेगा।
3. Sponsored Video – एक famous Youtube channel को बहुत सारे products को review करने का offers आता है। इसके जरिये भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें लॉकडाउन में घर बैठे पैसे कमाने के 9 तरीके