मुजफ्फरनगर। नव वर्ष के पहले दिन नगर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया, इसके बावजूद मंडी कोतवाली में एक लूट का मुकदमा भी दर्ज हुआ है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया।
नई मंडी कोतवाली में दक्षिणी भोपा रोड निवासी अमित जैन ने सुभाष नगर निवासी संजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि वह स्कूटी पर भोपा रोड पर जा रहे थे। अग्रवाल पेपर मिल के सामने आरोपी ने उन्हें रोक लिया। गाली गलौच कर उनकी स्कूटी में रखे जरूरी दस्तावेज लूट लिए। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रहीं है।
मंडी पुलिस साल के पहले दिन एक भी वांछित अपराधी को पकड़ नहीं पाई, जबकि सिविल लाइन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी बबलू पुत्र नूर आजम निवासी मल्हूपुरा को एक तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। रामपुरी निवासी रमन पुत्र राकेश को तमंचा, कारतूस व रामपुरी निवासी सागर पुत्र सुरेंद्र को एक चाकू के साथ पकड़ा। यह दोनों लूट की योजना बना रहे थे। पड़ोसी के साथ झगड़ा करने पर उतारू दो सगे भाई मल्हूपुरा निवासी अरशद व उस्मान को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली पुलिस ने लद्घावाला निवासी राशिद को बवाल व जानलेवा हमला करने के मामले में वारंट के चलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।