आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर जेल्वरी की दुकान पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश तमंचे के बल पर करीब 5 लाख के जेवर और 40 हजार कैश लूटकर फरार हो गए. लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की तरफ से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है.

यह घटना थाना सिकंदरा के करकुंज चौराहे पर स्थित पीएस ज्वेलर्स की है. बाइक सवार तीन बदमाश और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. लूट की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुकान के मालिक सजल शर्मा ने बताया कि ग्रहाक के जाते ही पहले एक बदमाश दुकान में घुसा और उसने सिर पर तमंचा रख दिया. इसके बाद दूसरा बदमाश आया और उसने सराफ के हाथ बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दिया. उनका तीसरा साथी दुकान के बाहर खड़ा हुआ था.

लूटपाट करने के बाद बदमाश दुकान का शटर लगाकर मौके से फरार हो गए. फिर उन्होंने अपने परिचित और पुलिस को इस घटना के बारे में बताया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. दिनदहाड़े हुए इस घटना से लोग दहशत में है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

इस मामले पर ACP मयंक तिवारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकान में लगे CCTV देखे. पुलिस ने DVR कब्जे में ले लिया है. बदमाश की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद से कारोबारियों में दहशत का माहौल है.