
शामली। कईं महीनों से गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का समाधान निकालने के लिए शामली शुगर मिल के एमडी तथा खाप चौधरियों की एमएलसी विरेन्द्र सिंह के आवास पर हुई बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। इसके बाद खाप चौधरियों व किसान नेताओं ने बडा ऐलान किया है।
भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के आवास पर जसाला गांव में मंगलवार को किसानों, खाप चौधरियों और शामली मिल के एमडी राहुल लाल, अधिकारियों के बीच बैठक हुई। पांच घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। बैठक बेनतीजा रहने के बाद खाप चौधरियों और किसानों ने शामली गन्ना समिति कार्यालय में बेमियादी धरना जारी रखने की घोषणा की।
संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान किए जाने और नए सत्र में 14 दिन का गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पिछले 65 दिन से बेमियादी धरना शामली मिल पर चल रहा है।
दूसरी ओर खाप चौधरियों के समर्थन से सर्वखाप समन्वय किसान मंच का गन्ना सहकारी समिति में बेमियादी धरना जारी है। शामली मिल के 20 खरीद केंद्र को काटकर दूसरे चीनी मिलों को आवंटित किए जाने की संस्तुति डीएम रविंद्र सिंह कर चुके हैं।
इसी परिपेक्ष्य में हई बैठक में चीनी मिल के एमडी राहुल लाल पिछले सत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान जनवरी- फरवरी तक दिए जाने का आश्वासन दे रहे थे। नए सत्र में 14 दिन का गन्ना भुगतान करने पर तैयार नहीं हुए। खाप चौधरियों ने भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह से शामली मिल का इंडेंट जारी ना होने देने का अनुरोध किया।
बैठक में किसानों की ओर से कालखंडे खाप के बाबा संजय कालखंडे , बहावड़ी के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, भैंसवाल के बाबा शोकिंदर, बाबा रविंद्र मलिक लांक, बाबा संजीव मलिक हसनपुर उपस्थित रहे। चौधरी संजीव सिंह ने बताया कि गन्ना समिति में मांगे पूरी न होने तक किसानों का धरना जारी रहेगा।
धमाकेदार ख़बरें
