मुजफ्फरनगर। हाईवे पर गाड़ी का इंतजार कर रहे युवक को कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने पहले तो अपहरण किया, फिर चलती कार में पिस्टल से आतंकित करते हुए हजारों की नगदी लूटी। लूटपाट करने के बाद बदमाश युवक को रतनपुरी के जंगल में फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद लूट की घटना को मोबाइल चोरी होने की घटना बताकर कार्रवाई की है।

रतनपुरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सलीम ट्रांसपोर्ट का काम करता है। शनिवार की रात को मगलौर में गाडी खड़ी कर वहा से भाड़ा लेकर घर जाने के लिए बस में सवार हुआ। चालक ने बस को हाईवे स्थित एक होटल पर रोक दिया। परिचालक ने बस को हाईवे से जाने की बात कही तो सलीम खतौली आने के लिए हाईवे स्थित भैंसी कट के समीप पुल के नीचे गाड़ी का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद सलीम के पास एक ईको कार आकर रूकी। कार में सवार नकाबपोश बदमाशों ने सलीम को जबरन गाड़ी में डाल कर अपहरण कर लिया। गाड़ी में डालते ही दो बदमाशों ने सलीम की कपनटी पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए गाड़ी को हाईवे की ओर दौड़ा दिया। बदमाशों ने सलीम से चलती गाड़ी में लूटपाट की।बताया कि बदमाशों ने बीस हजार की नगदी के अलावा दो मोबाइल भी लूटे। लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डायल 100 के अलावा रतनपुरी पुलिस भी पहुंच गई। रतनपुरी पुलिस ने घटनास्थल खतौली थाना क्षेत्र का बताया। कुछ देर बाद खतौली पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। पूरे प्रकरण की जानकारी करने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित पर दबाब बनाकर लूट की तहरीर न लेकर उससे मोबाइल गुम होने की तहरीर ली।