मुजफ्फरनगर। में बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को हुई रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की परिवर्तन रैली में चोरों ने पूर्व विधायक नवाजिश आलम समेत अन्य लोगों के सात मोबाइल चोरी कर लिए थे। पुलिस ने रविवार को इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमें पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान का मोबाइल भी है।
</a