मुजफ्फरनगर। करीब 194 साल पुराने ब्रिटिश शासनकाल में बने जिला कचहरी स्थित डीएम कार्यालय को ढहाने का काम आज शुरु हो गया। ध्वस्तीकरण का यह कार्य ठेकेदार को अगले एक महीने में पूरा करना होगा।

उल्लेखनीय है कि 194 वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर में कलक्ट्रेट का निर्माण अंग्रेजों द्वारा कराया गया था, तभी से ही डीएम ऑफिस और इसके बगल में बना एडीएम वित्त एवं राजस्व का ऑफिस चल रहे हैं। यह ऑफिस जर्जर हालत में पहुंच चुका था।

कुछ दिन पहले अवकाश के दिन बारिश के दौरान डीएम ऑफिस की छत अचानक गिर गई थी। उस दिन अगर अवकाश न होता, तो कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था। इसके बाद से डीएम दफ्तर जिला पंचायत सभागार एवं विश्राम कक्ष में चल रहा है। जबकि एडीएम वित्त एवं फाइनेंस का दफ्तर कलक्ट्रेट में दूसरे भवन में चल रहा है। अब इन दोनों को दोबारा बनवाया जायेगा।

सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा डीएम कार्यालय के ध्वस्तीकरण की नीलामी का ठेका एक लाख 25 हजार में छोड़ा गया था। शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा डीएम ऑफिस की इस जर्जर बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू किया गया। बिल्डिंग ध्वस्तीकरण कर उसका मलबा ठेकेदार को एक माह में उठाना होगा।

बिल्डिंग ध्वस्त होने के पश्चात उक्त स्थान पर दो मंजिला मल्टीस्टोरी भवन बनाया जाएगा। इस भवन पर दो करोड़ रुपये आने का अनुमान है। इस भवन में डीएम और एडीएम ऑफिस के साथ ही विश्राम कक्ष एवं ऑफिस के लिपिक वर्गीय स्टाफ के लिए कक्ष आदि बनाए जाएंगे।