मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर कचहरी में कोर्ट मैरिज के लिए प्रेमी युगल के पहुंचने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मामले में हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद (love jihad case) का आरोप लगाते हुए उसे पकड़वा दिया। पुलिस ने युगल से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि युवक पर बिजनौर के थाने में युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में मुकदमा दर्ज है। शिवसेना और हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया।
हिंदूवादी संगठन से जुड़े और शिवसेना नेता मनोज सैनी ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजनौर का यह युवक नाबालिग को लव जिहाद में फंसा कर उससे विवाह करना चाहता है। शिकायत पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने युवक और उसके साथ आई युवती को हिरासत में ले लिया।
मनोज सैनी ने बताया कि युवक पर बिजनौर के थाने में युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपी मुजफ्फरनगर में चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज के लिए आया था। उन्होंने बताया कि सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया है। इस मौके पर शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा सहित जिला प्रमुख मुकेश त्यागी, महानगर अध्यक्ष शरद कपूर, शेंकी शर्मा समेत हिंदूवादी संगठन के कई नेता मौजूद रहे।