मुंबई आईपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है. लखनऊ की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के काफी करीब है, लेकिन टीम के पिछले 2 मुकाबले काफी खराब रहे हैं और हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के लिए इस सीजन एक खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, इस खिलाड़ी को टीम ने 9.2 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

9.2 करोड़ के खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को खरीदा था. मार्कस स्टोइनिस को टीम ने 9.2 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन मार्कस स्टोइनिस को खरीदने का फैसला टीम के लिए अभी तक सही साबित नहीं हुआ है. मार्कस स्टोइनिस इस सीजन में लगातार फ्लॉप रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस इस सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप रहे हैं.

21.00 की औसत से बना रहे रन
आईपीएल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, इन मैचों में उन्होंने 21.00 की औसत से सिर्फ 147 रन बनाए हैं, इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर भी नाबाद 38 का ही रहा है. मार्कस स्टोइनि सगेंदबाजी में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुछ नहीं कर सके हैं. स्टोइनिस ने इन 9 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया है और 11.20 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.

एक फिफ्टी लगाने के लिए तरसे
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस सीजन में उनका खेल ऐसा नहीं रहा है. मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से इस सीजन में एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है. स्टोइनिस ने पिछले सीजन में भी अर्धशतक नहीं लगाता था. आईपीएल 2021 में मार्कस स्टोइनिस की टीम की हिस्सा थे और इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर दांव खेला था.