नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के हाथ अब एक ऐसा ब्रह्मास्त्र लग गया है, जो IPL 2023 में उसकी विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा काल साबित होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स का ये खतरनाक क्रिकेटर अकेले दम पर अपनी टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी जिता देगा. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस आईपीएल सीजन में 6 मैचों में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं. 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 8 अंक लेकर दूसरे नंबर पर काबिज है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक ऐसे खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जिसके सामने विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के पांव क्रीज पर ही कांपने लगे हैं. केएल राहुल ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में अचानक इस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री करा दी है. अफगानिस्तान के 23 साल के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने आईपीएल 2023 से डेब्यू किया है. बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL मैच में इस खतरनाक तेज गेंदबाज को बॉलिंग के लिए उतार दिया.

अफगानिस्तान के 23 साल के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कहर मचा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले ही IPL मैच में 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स को नवीन उल हक की इस कंजूस गेंदबाजी से बहुत फायदा हुआ और उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये मैच 10 रन से जीत लिया.

नवीन उल हक दाएं हाथ के बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज हैं और वह अपने टैलेंट के दम पर इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी भी जिता सकते हैं. नवीन उल हक 140 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हैं. साल 2020 में नवीन उल हक राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल में शामिल हुए थे, लेकिन उनको मौका नहीं मिल पाया. नवीन उल हक ने अब उसी बात का बदला भी ले लिया है. नवीन उल हक आईपीएल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हैं. नवीन उल हक ने अफगानिस्तान की ओर से 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34 विकेट लिए हैं.