मुजफ्फरनगर। खतौली से विधायक चुने जाने के बाद जनपद मुख्यालय पर रालोद तथा समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए आने के दौरान पुलिस द्वारा काफिला रोके जाने पर विधायक मदन भैया ने अपरोक्ष तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान पर जमकर निशाना साधा।
आज मदन भैया गठबंधन के नेताओं और अपने समर्थकों के साथ भंगेला होते हुए खतौली जाने की कोशिश कर रहे थे। समाजवादी पार्टी कार्यालय और रालोद कार्यालय पर उनका स्वागत होना था। रोके जाने पर विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा पहली बार हुआ है कि नवनिर्वाचित विधायक को उनकी ही विधानसभा में नहीं जाने दिया जा रहा है।
मदन भैया ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री के इशारे पर यह सब पुलिस कर रही है। मदन ने यह भी कहा कि वह शपथ के बाद वापस लौटेंगे और विधानसभा में भी यह मामला उठाएंगे। उन्होने साल 2024 में होने वाले चुनाव में इसका जवाब देने की बात कही। नीचे क्लिक कर देखें मदन भैया का पूरा वीडियो
भारी हंगामे के बीच मुजफ्फरनगर पहुंचे मदन भैया का संजीव बालियान पर बडा हमला, बोले, 2024 आने दो… @jayantrld @RLDparty @madanbhaiya_ #KhatauliBypoll #Khatauli #KhatauliByElection #muzaffarnagar #RLD pic.twitter.com/HDbdj9rlNi
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 10, 2022
खतौली में काफिला लेकर जनता के बीच जा रहे रालोद विधायक मदन भैया का काफिला मेरठ में सिवाया टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक दिया। काफिला आने की सूचना पर पहले से ही टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। हालांकि, यहां से काफिला खतौली के लिए रवाना हो गया। लेकिन, खतौली थाना क्षेत्र के भंगेला में पहुंचने के बाद पुलिस ने काफिले को खतौली में नहीं घुसने दिया और मदन भैया को वापस लौटना पड़ा।
हाल ही में हुए उपचुनाव में खतौली विधानसभा से राष्ट्रीय लोक दल के मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को पराजित किया। जीत के बाद पहली बार काफिला लेकर मदन भैया अपनी विधानसभा में शनिवार को जा रहे थे। काफिला आने की सूचना पर पहले से ही सिवाया टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जैसे ही काफिला टोल प्लाजा पर पहुंचा तो पुलिस ने काफिले को आगे जाने से रोक दिया, जिस पर विधायक मदन भैया व कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में काफिला खतौली की ओर रवाना हो गया।
इसके बाद खतौली थाना क्षेत्र के भंगेला गांव में भारी पुलिस बल काफिला आने की सूचना पर तैनात कर दिया गया। पुलिस बल ने काफिले को खतौली में नहीं घुसने दिया। जिसके, बाद विधायक मदन भैया को काफिले के साथ वापस लौटना पड़ा।
वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए मदन भैया ने आरोप कि उन्हें क्षेत्र की जनता ने चुना है और क्षेत्र की जनता के पास पहुंचने से उन्हें रोका जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है। सरकार अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है, जिसकी वह निंदा करते हैं।