मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा सीट से भाजपा को हराकर विधायक चुने गए रालोद के मदन भैया का काफिला आज जनपद में आने से रोक दिया गया। कईं घंटों चले हंगामे के बाद मदन भैया की मुजफ्फरनगर में एंट्री हुई।
चुनाव में सख्ती करने वाले मुजफ्फरनगर के पुलिस अफसर पर मदन भैया का बडा बयान, बोले अभी कलम हाथ में आई है… @jayantrld @RLDparty @madanbhaiya_ #muzaffarnagar #KhatauliBypoll #Khatauli #KhatauliByElection #RLD pic.twitter.com/Tui0JIhzIK
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 10, 2022
मतदान के बाद आज मुजफ्फरनगर में एंट्री के दौरान भी एक पुलिस अफसर की भूमिका को लेकर मदन भैया ने उनपर निशाना साधा। शहर स्थित रालोद कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में मदन भैया ने जब इस पुलिस अफसर को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा कि अभी-अभी कलम हाथ में आई है। आगे-आगे देखिए होता है क्या। नीचे क्लिक कर देखें मदन भैया के बयान का पूरा वीडियो