मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा में विद्युत समस्याओं को लेकर बैठक हुई। इसमें बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 12 अगस्त को महापंचायत के आयोजन की घोषणा की गई।

काकड़ा स्थित आर्यसमाज परिसर में शुक्रवार को आयोजित बैठक में ग्रामीणों का कहना था कि गांव में विद्युत लाइन जर्जर हालत में हैं। आए दिन तार टूटते रहते हैं, जिससे हादसा होने का डर बना रहता है। वहीं, उपभोक्ताओं को मनमाने बिल भेजने के साथ ही बिजली चोरी के छापों के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है।

भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि यदि विद्युत कर्मी चेकिंग करने के नाम पर घरों में घुसे, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यदि प्रशासन व विद्युत विभाग जल्द समस्याओं का समाधान नहीं करते तो 12 अगस्त को गांव में महापंचायत का आयोजन कर कड़े निर्णय लिए जाएंगे।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र बालियान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विपिन बालियान, ग्राम प्रधान नीरज कुमार, रविंद्र चौधरी, धन सिंह, सतबीर सिंह, वीरसेन, मनोज चेयरमैन, देवेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, भोपाल सिंह और खेमचंद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।