मुजफ्फरनगर। फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के देवेंद्र कश्यप ने कहा कि कश्यप, पाल और प्रजापति समाज को बीजेपी सरकार द्वारा बार-बार आरक्षण का वादा किया जाता है, लेकिन वह आजतक पूरा नहीं किया।

गांव सलेमपुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। देवेंद्र ने कहा कि सीएम योगी 2012 में जब गोरखपुर के सांसद थे, तो उन्होंने सदन में इन जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने के लिए आवाज उठाई, लेकिन दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इस मुद्दे पर वह चुप्पी साधे हुए है। पीएम मोदी ने 2014 में बनारस की रैली में इन जातियों को आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन आठ साल बाद भी उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। मौके पर ब्रजमोहन कश्यप, सुरेशपाल कश्यप, सोनू कश्यप, हरपाल कश्यप, अंकुर कश्यप, जगपाल कश्यप, भोपाल कश्यप मौजूद रहे।