नई दिल्ली। महिंद्रा लोगों के दिलों पर आज से ही नहीं, कई सालों से राज करती आ रही है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में महिंद्रा ने अपने कदम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी रख दिए हैं। इसके साथ ही महिंद्रा ने Alturas G4 लाइन-अप में एक नया वेरिएंट पेश किया है। इसकी कीमत 30.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने इस वेरिएंट को 2WD high नाम दिया है।
Mahindra Alturas G4 2WD के फीचर्स की बात करें तो इसके हाई वेरिएंट में HID हेडलैम्प्स, LED DRLs, कॉर्नरिंग फंक्शन वाली LED फॉग लाइट्स, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED टेल लाइट्स, टिंटेड ग्लास, वेंटिलेटेड सीट्स, आठ-इंच का टचस्क्रीन भी मिलता है। ऐपल कार-प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, नौ एयरबैग, टीपीएमएस, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी इसमें दिया गया है।
इसके वेरिएंट 4WD के तुलना में Mahindra Alturas G4 2WD हाई वेरिएंट केवल फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम से पीछे रह जाता है। इसी कारण इसकी कीमत में बदलाव किया गया है। इसकी कीमत में 1.20 लाख रुपये कम है। SUV के 4WD वैरिएंट की कीमत 31.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, जबकि 2WD वैरिएंट की कीमत 30.68 लाख रुपये है।
वधान ! बारिश में बीच सड़क बंद हो जाए आपकी बाइक तो तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा भारी नुकसान
Mahindra Alturas G4 2WD हाई वेरिएंट 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। जो 178bhp और 420Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। उसकी मोटर को विशेष रूप से 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।