मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सोमवार को शिव चौक पर एक बड़ा हादसा हो गया। नगर कोतवाली के बाहर स्थित शिव मार्केट की छत अचानक गिर गई। गनीमत यह रही की इस दौरान कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि इस मार्केट में छत काफी पुरानी हो चुकी थी जिसकी कई बार मरम्मत के लिए शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसको देखकर लगता है कि शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा था।