मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए 7 लोगां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पकडी है।

राजस्व विभाग एवं थाना छपार व थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा नहर से अवैध खनन कर रहे सतेन्द्र कुमार उर्फ छोटा पुत्र राजपाल सिंह निवासी खाईखेड़ी थाना पुरकाजी, परवेस पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी खाईखेड़ी, इस्तयाक पुत्र महमूद हुसैन निवासी तेजलहेड़ा थाना छपार, विशाल पुत्र रामकुमार निवासी बसेड़ा थाना छपार, सचिन पुत्र रतनसिंह निवासी फतेहपुर थाना देवबन्द सहारनपुर, आजाद पुत्र सद्दू निवासी बसेड़ा थाना छपार तथा जानआलम पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी कासमपुर थाना छपार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 07 ट्रैक्टर-ट्रॉली (05 भरे, 02 खाली) बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।