नई दिल्ली. मानसून का सीजन इन दिनों अपने स्तर उच्च स्तर पर जारी है. ऐसे में सुहाने मौसम में अक्सर लोगों को सैर-सपाटे का शौक रहता है. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं, बॉलीवुड की मानसून सीजन की ऐसी प्लेलिस्ट , जो आपकी रोड ट्रिप को और भी मजेदार बना देगी. सावन के इन हिंदी गानों को सुनकर आपका मूड एक दम झक्कास हो जाएगा.
सावन के मौसम में रोड ट्रिप के दौरान साल 2017 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के ”बारिश” गाने को अक्सर लोग सुनना ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें कोई दोहराए नहीं हैं कि अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर का ये बारिश गाना कितना लाजवाब है.
सावन आया है (क्रिएचर थ्रीडी)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बासु की फिल्म क्रिएचर 3डी के ”सावन आया है” गाने को कौन भूल सकता है भला. ये गाना आज भी आपकी रोड ट्रिप को शानदार बना सकता है.
छम्म छम्म (बागी)
साल 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म बागी में यूं तो सभी गाने मस्त थे. लेकिन फिल्म का ”छम्म छम्म” सॉन्ग इस मानसून आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा.
देखो ना (फना)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार आमिर खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म फना के ”देखो ना गाने” को इस सावन नहीं सुना तो आपने कुछ सुना ही नहीं. मशहूर सिंगर सोनू निगम और सुनिधि चौहान की आवाज में ये सॉन्ग काफी लाजवाब है.
बरसो रे (गुरु)
जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन और मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म गुरू का ”बरसो रे” गाना इस मानसून सीजन आपको जरुर सुनना चाहिए. रोड ट्रिप के दौरान बारिश के मौसम में ये गाना अक्सर सुना जाता है.
कोई लड़की है (दिल तो पागल है)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है के सभी गाने अपने आप में काफी बेहतरीन हैं. लेकिन बात अगर सावन और मानसून की जाए इन सीजन में फिल्म का ”कोई लड़की है” गाना धूम मचाने के लिए तैयार रहता है.
टिप टिप बरसा पानी (मोहरा)
90 के दशक के सबसे पॉपुलर सॉन्ग ”टिप टिप बरसा पानी” को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और रवीना टंडन का ये धांसू गाना मानसून सीजन में काफी पंसद किया जाता है.