मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर कस्बे के मौहल्ला गोकुलपुर निवासी 40 वर्षीय एक युवक का शव घर मे ही पंखे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला गोकुलपुर निवासी 40 वर्षीय गोपाल सैनी का शव रविवार की सुबह अपने मकान के बरामदे में लगी खुंटी पर रस्सी से लटका मिला। मृतक के बच्चों ने जब देखा तो उन्होंने शोर मचाया । शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। बताया गया कि मृतक की पत्नी चार माह पहले छत पर कपड़े सुखाने गई थी बंदरों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया था। जिससे महिला की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। तभी से मृतक मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था ।