मुजफ्फरनगर। बुधवार सुबह ट्रेन से टकराकर 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। काफी प्रयासों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
रोहाना चौकी पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सात बजे रेलवे स्टेशन मास्टर राजवीर सिंह ने रणखंड अंडरपास के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी थी।
आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।